किसानों का हौसला हैं दिव्यांग कृषक मित्र सनोज महतोजब सिस्टम से भरोसा उठ गया हो. लोग निराश हो चुके हों, तो ऐसे में सनोज महतो जैसे युवा गांव के लोगों खासकर किसानों में उम्मीद जगाते हैं. रांची जिले के कांके प्रखंड की हुंदूर पंचायत के चारी-हुजीर के सनोज हैं तो शारीरिक रूप से दिव्यांग, लेकिन कृषक मित्र के रूप में उनका जुनून किसानों का हौसला बुलंद कर रहा है.